टी 20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया को झटका, बाहर हुए फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आरंभ हो रहे टी 20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को हाथ एक निराशा लगी है। जहां टीम इंडिया को फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट लगने के कारण टी 20 विश्वकप से बाहर हो गए है। वहीं, BCCI से प्राप्त हुई कुछ जानकारी के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी इस मामले पर BCCI का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दूर रह सकते है इतने सप्ताह
आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में ही टीम इंडिया में वापसी की थी। उससे पहले वह चोट के कारण ही बाहर थे। किन्तु वह वापसी के बाद केवल दो ही मैच खेल पाए साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मैच में भी वह अंतिम एकादश में शामिल नहीं हुए थे। जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह को लगी चोट गंभीर है और वह क्रिकेट मैदान से लगभग 4 से 6 सप्ताह तक दूर रह सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह पूरे टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो सकते है।
खास बात
दरअसल, जसप्रीत बुमराह कमर में तकलीफ के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। किन्तु अब बताया जा रहा है कि यह तकलीफ अधिक गंभीर है और एक फ्रैक्चर जैसा हो सकती है। यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह को करीब 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।